गाँव में एक किसान रहता था । उसके चार बेटे थे । किसान
चाहता था कि उसके बेटे प्यार से रहें , लेकिन वे आपस में लड़ते
झगड़ते रहते थे ।
किसान इस बात से बहुत दुखी था । उसने अपने बेटो को कई
बार समझाया कि आपस में मेल से रहना चाहिए । आपस में
झगड़ना ठीक नहीं होता , लेकिन उसकी बात उनकी समझ में
नहीं आई ।
एक दिन किसान जंगल से कुछ लकड़ियाँ लाया । उसने लकड़ियों
को रस्सी से बाँधकर बंडल बनाया । फिर उसने अपने चारों लडकों
को बुलाया । जब लड़के आ गए , तो वह बोला -"तुममें से जो
लकडियों के इस बंडल को तोड़ देगा , उसे इनाम मिलेगा ।"
यह सुनकर चारों लडकों ने बारी - बारी से बंडल को तोड़ने की
कोशिश की , लेकिन वे सफल नहीं हुए ।
तब किसान ने बंडल खोल दिया और चारों लड़को को एक -एक
लकड़ी देकर तोड़ने को कहा ।
चारों ने अपनी - अपनी लकड़ी आसानी से तोड़ दी । तब किसान
ने उन्हें समझाया -" देखो , जब तक ये लकड़ियाँ एक साथ थीं , तुम
इन्हें तोड़ नहीं सके । जब ये अलग - अलग हो गईं , तुमने इन्हें आसानी
से तोड़ दिया । एकता में बल होता है । अगर तुम लोग भी आपस में
मेल से रहोगे , तो सुखी रहोगे । "
अभ्यास
(क ) किसान के कितने बेटे थे ?
(ख ) किसान क्या चाहता था ?
(ग ) किसान किस बात से दुखी था ?
(घ ) इस कहानी से क्या शिक्षा मिलती है ?
चाहता था कि उसके बेटे प्यार से रहें , लेकिन वे आपस में लड़ते
झगड़ते रहते थे ।
किसान इस बात से बहुत दुखी था । उसने अपने बेटो को कई
बार समझाया कि आपस में मेल से रहना चाहिए । आपस में
झगड़ना ठीक नहीं होता , लेकिन उसकी बात उनकी समझ में
नहीं आई ।
एक दिन किसान जंगल से कुछ लकड़ियाँ लाया । उसने लकड़ियों
को रस्सी से बाँधकर बंडल बनाया । फिर उसने अपने चारों लडकों
को बुलाया । जब लड़के आ गए , तो वह बोला -"तुममें से जो
लकडियों के इस बंडल को तोड़ देगा , उसे इनाम मिलेगा ।"
यह सुनकर चारों लडकों ने बारी - बारी से बंडल को तोड़ने की
कोशिश की , लेकिन वे सफल नहीं हुए ।
तब किसान ने बंडल खोल दिया और चारों लड़को को एक -एक
लकड़ी देकर तोड़ने को कहा ।
चारों ने अपनी - अपनी लकड़ी आसानी से तोड़ दी । तब किसान
ने उन्हें समझाया -" देखो , जब तक ये लकड़ियाँ एक साथ थीं , तुम
इन्हें तोड़ नहीं सके । जब ये अलग - अलग हो गईं , तुमने इन्हें आसानी
से तोड़ दिया । एकता में बल होता है । अगर तुम लोग भी आपस में
मेल से रहोगे , तो सुखी रहोगे । "
अभ्यास
(क ) किसान के कितने बेटे थे ?
(ख ) किसान क्या चाहता था ?
(ग ) किसान किस बात से दुखी था ?
(घ ) इस कहानी से क्या शिक्षा मिलती है ?
Comments
Post a Comment