गंदे बच्चे रोया करते
आँखों से आँसू है झरते ,
ऊँ - ऊँ करते शोर मचाते
गंदे बच्चे हमें ना भाते ,
अच्छे बच्चे हरदम हँसते
नित उठ सुबको करते नमस्ते ,
अपने आप दूध पी जाते
हँसते बच्चे सबको भाते ।
आँखों से आँसू है झरते ,
ऊँ - ऊँ करते शोर मचाते
गंदे बच्चे हमें ना भाते ,
अच्छे बच्चे हरदम हँसते
नित उठ सुबको करते नमस्ते ,
अपने आप दूध पी जाते
हँसते बच्चे सबको भाते ।
Comments
Post a Comment