नया सवेरा
बीती रात उजाला आया ,
सूरज नया सवेरा लाया
चहके पंछी
महकी बेलें ,
आओ साथी
हम सब खेलें ।
निकली धूप , सिमटती छाया ,
सूरज नया सवेरा लाया ।
हरी दूब पर
ओस चमकती ,
फूलो से -
मोती - सी झरती ।
गीत नया चिड़ियों ने गाया ,
सूरज नया सवेरा लाया ।
बीती रात उजाला आया ,
सूरज नया सवेरा लाया
चहके पंछी
महकी बेलें ,
आओ साथी
हम सब खेलें ।
निकली धूप , सिमटती छाया ,
सूरज नया सवेरा लाया ।
हरी दूब पर
ओस चमकती ,
फूलो से -
मोती - सी झरती ।
गीत नया चिड़ियों ने गाया ,
सूरज नया सवेरा लाया ।
Comments
Post a Comment