मेरा परिवार
" दोस्तों ! तुम मुझे जानते हो ? नहीं जानते ? तो मैं
अपने बारे मे बताता हूँ | मेरा नाम अमर हैं , मैं
इलाहाबाद में रहता हूँ | सात बरस की उमर है ,
मैं कक्षा दो में पड़ता हूँ | मेरा घर बहुत बड़ा है |
मेरे घर का पता है - एम -505 , सिविल लाइन्स ,
इलाहाबाद | सुरेन्द्र सिंह मेरे पिता का नाम है ,
उनका कपड़े बनाने का काम है | मीरा सिंह मेरी
माँ का नाम है , पढ़ाना उनका काम है |
मेरा परिवार बहुत छोटा है | घर मे मैं और मेरी
दो बहनें , मेरे माता - पिता और दादा - दादी कुल
सात लोग हैं |
मेरे दादा जी की एक दुकान है , उनका बहुत
सम्मान है |
मेरी दादी बहुत अच्छी हैं , हमें बहुत प्यार
करती हैं |
अमृता मेरी बड़ी बहन है , विनीता मेरी छोटी
बहन है | अमृता छटी कक्षा मे पढ़ती है , विनीता
अभी बहुत छोटी है |
अमृता बहन को मैं दीदी कहता हूँ | वह बहुत
सुंदर है | वह पढ़ने में बहुत होशियार है , हमेशा
प्रथम आती है |
वह बहुत सुन्दर लिखती है | मैं अपनी दीदी से
अंग्रेजी पढ़ता हूँ | वह मुझे बहुत प्यार करती हैं |
छोटी बहन विनीता तीन साल की है | वह अभी
स्कूल नहीं जाती | वह बहुत नटखट है | मेरी किताबे
छीन लेती है | पेंसिल भी ले लेती है | मैं उसे बहुत
प्यार करता हूँ | उसे खेल खिलाता हूँ | उसकी एक
प्यारी सी गुड़िया है , जिससे वह खेलती है | अपनी
गुड़िया को वह अपने साथ सुलाती है |
मेरे दादा जी बहुत अच्छे हैं | वे हम भाई -
बहनो को पार्क में घुमाने ले जाते हैं | हमारे लिये
वे खिलौने और फल भी खरीद कर लाते हैं | हम
उनकी बात मानते हैं | वें हमे गढ़ित भी पढ़ाते हैं |
अब तुम सब मुझे जान गए | अब तुम मुझे
पहचानते हो | हो गयी हमारी दोस्ती | क्या तुम
मुझे अपने बारे में नहीं बताओगे ? इसके लिए
तुम मुझे पत्र भी लिख कर भेज सकते हो | अच्छा
तो अब बातें समाप्त करता हूँ | "
(क ) अमर किस शहर में रहता है और किस कक्षा
में पढ़ता है ?
(ख ) अमर के पिता और माता का क्या नाम है ?
(ग ) अमर के दादा जी क्या काम करते हैं ?
(घ ) अमर की बड़ी बहन अमृता पढ़ने में कैसी
है ?
(ङ ) छोटी बहन विनीता क्या शरारत करती है ?
(च ) दादा जी बच्चो के लिए क्या खरीद कर
लाते हैं ?
Comments
Post a Comment