Aaj hum padenge hindi Kavita गुलमोहर का पेड़ गुलमोहर का पेड़ लगाया है मैंने जो आँगन में । नन्हा - सा लाए थे पापा इसको मेरे जन्म - दिवस पर , पाला - पोसा मैंने इसको पानी - खाद दिया था जमकर । अब मुझसे भी बड़ा हो गया देखो यह आनन - फानन में ! बड़े मज़े से अब मैं इसकी शाखाओं पर चढ़ सकता हूँ , घंटों - घंटों इसकी शीतल छाया में पढ़ सकत...
Writing these blogs is my hobby and with this I want to help those parents who like to have study material for their Primary School students specially those Indians living out of India.